Rohan Shah Biography in Hindi / रोहन शाह का जीवन परिचय

Rohan Shah एक भारतीय फिल्म अभिनेता और मॉडल हैं | रोहन शाह हिन्दी फिल्मों और टीवी विज्ञापनों में काम करते हैं | रोहन शाह ने अपने करिअर की शुरुआत टीवी विज्ञापनों में एक मॉडल के रूप में करी थी | रोहन ने बचपन से ही अभिनय में करिअर की शुरुआत कर दी थी | 2008 में रोहन ने बूगी वूगी नाम के शो में प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लिया था। रोहन ने बूगी वूगी शो में दो बार हिस्सा लिया और एक बार विजेता भी बने थे ।